Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: भारत की इस “फैंटास्टिक फोर” से बेहद प्रभावित हैं इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स

कोलकाता, 2 मई (CRICKETNMORE)| भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेट लीग 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं।  वह आईपीएल के 10वें संस्करण

Advertisement
 Sam Billings Impressed by India's Young Fantastic Four
Sam Billings Impressed by India's Young Fantastic Four ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2017 • 05:43 PM

कोलकाता, 2 मई (CRICKETNMORE)| भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेट लीग 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं।  वह आईपीएल के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2017 • 05:43 PM

बिलिंग्स का मानना है कि संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हालिया दौर में भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में हैं।

Trending

बिलिंग्स ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, "सैमसन, नायर, पंत भारत के मौजूदा बेहतरीन युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से हैं।"

उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर भी उनमें से एक हैं। चारों शानदार खिलाड़ी हैं। करुण के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने 303 रनों की पारी खेली थी। संजू ने आईपीएल में मिले मौके को भुनाया है। उन्होंने इस साल बेहतरीन शतक जड़ा। ऋषभ बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बिलिंग्स ने कहा, "श्रेयस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जड़ा था। यह सभी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं।"

बिलिग्ंस का मानना है कि दिल्ली के कोच राहुल द्रविड़ के शांत रवैये का उन पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब भी वह और द्रविड़ बात करते हैं तो सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात होती है।

बिलिंग्स ने द्रविड़ के बारे में कहा, "वह काफी शांत रहते हैं और शानदार इंसान हैं। उनका ड्रेसिंग रूम में रहना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं जिसके वो कोच हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे लिए उनका ड्रेसिंग रूम में होना सम्मान की बात है। मुझे उनसे बात करने में मजा आता है, चाहे वो क्रिकेट के बारे में हो या जिंदगी के बारे में। वह बेहद शांत रहते हैं और अपना अनुभव टीम के साथ साझा करते हैं।"

बिलिंग्स ने कहा कि उनका आईपीएल का अनुभव शानदार रहा है।

उन्होंने कहा, "यह अच्छा अनुभव है। भारत में क्रिकेट का जुनून अतुलनीय है। यहां आकर इस टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए अच्छा साबित हुआ।"

उन्होंने कहा, "यहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मैं हमेशा से भारत में आकर खेलना पसंद करता हूं।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दिल्ली का यह संस्करण अच्छा नहीं रहा है। उसने आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है जबकि छह में उसे हार मिली है। लेकिन बिलिंग्स का मानना है कि टीम अपनी लय पकड़ने से ज्यादा दूर नहीं है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। यह सही समय पर सही काम करने की बात है।"

उन्होंने कहा, "हम ज्यादा दूर नहीं हैं। हम हर मैच में टूर्नामेंट में बने हुए हैं। मेरा मानना है कि हमें हराया नहीं गया बल्कि हम खुद अपनी गलतियों से हारे।"

उन्होंने कहा, "यह टी-20 क्रिकेट है जहां अगर आप गलत कदम रखेंगे तो आपको इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। हम हर मैच में हावी रहे हैं।"

(IANS: देबायन मुखर्जी)

Advertisement

TAGS
Advertisement