Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL में फेल होने के बाद, अपनी धरती पर चमका 18.5 करोड़ का खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में कई महंगे खिलाड़ी अपनी कीमत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हीं में से एक रहे सैम करन जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था।

Advertisement
IPL में फेल होने के बाद, अपनी धरती पर चमका 18.5 करोड़ का खिलाड़ी
IPL में फेल होने के बाद, अपनी धरती पर चमका 18.5 करोड़ का खिलाड़ी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 26, 2023 • 11:13 AM

आईपीएल 2023 में शिखर धवनक की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स एक बार फिर से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही। इस सीजन में पंजाब की टीम 14 में से केवल 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर रही। पंजाब की टीम ने पिछले 16 सालों में हर सीजन में बड़े से बड़े खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए लेकिन ये टीम भी कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 26, 2023 • 11:13 AM

मौजूदा सीजन में भी पंजाब के पास कई महंगे और बड़े खिलाड़ी थे लेकिन वो अपनी कीमत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सीजन में तो पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस और पंजाब की मैनेजमेंट को निराश ही किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन की जिन्हें पंजाब किंग्स ने 2023 मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ रु में खरीदा था।

Trending

मगर करन ने 18.50 करोड़ रु तो क्या पंजाब के 80 लाख रु भी वसूल नहीं करवाए। मगर अब जब वो आईपीएल के बाद अपने वतन लौटे तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में सर्रे की कप्तानी कर रहे सैम करन ने अपनी धमाकेदार पारी से मिडिलसेक्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

करन ने इस मैच में 47 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इतना ही नहीं सैम करन के भाई टॉम करन ने भी 33 गेंद में 50 रन बनाए औप इन दोनों भाईयों की शानदार पारियों के चलते सर्रे ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जब मिडिलसेक्स की टीम 200 रनों का पीछा करने उतरी तो कभी भी टारगेट के आसपास नहीं दिखी और पूरी टीम 14.5 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement