आईपीएल 2023 में शिखर धवनक की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स एक बार फिर से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही। इस सीजन में पंजाब की टीम 14 में से केवल 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर रही। पंजाब की टीम ने पिछले 16 सालों में हर सीजन में बड़े से बड़े खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए लेकिन ये टीम भी कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
मौजूदा सीजन में भी पंजाब के पास कई महंगे और बड़े खिलाड़ी थे लेकिन वो अपनी कीमत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सीजन में तो पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस और पंजाब की मैनेजमेंट को निराश ही किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन की जिन्हें पंजाब किंग्स ने 2023 मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ रु में खरीदा था।
मगर करन ने 18.50 करोड़ रु तो क्या पंजाब के 80 लाख रु भी वसूल नहीं करवाए। मगर अब जब वो आईपीएल के बाद अपने वतन लौटे तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में सर्रे की कप्तानी कर रहे सैम करन ने अपनी धमाकेदार पारी से मिडिलसेक्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।