Advertisement
Advertisement
Advertisement

सैम कुरैन ने हैट्रिक विकेट लेकर आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने

1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों  से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 02, 2019 • 00:22 AM
सैम करन ने हैट्रिक विकेट लेकर आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने
सैम करन ने हैट्रिक विकेट लेकर आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने (Twitter)
Advertisement

1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों  से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी।  स्कोरकार्ड

चार मैचों में ये पंजाब की टीम की तीसरी जीत है। करैन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक चटकाई। एक समय दिल्ली का स्कोर 143/3 था और उसके बाद पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई। 

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने आखिरी ओवर में सैम करन से कराई।

अपनी पहली ही गेंद पर सैम करेन ने कागिसो रबाडा को अपने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर कमाल कर दिया। वहीं आखिरी ओवर की दूसरी ही गेंद पर एक बार फिर सैम करेन ने कमाल किया और संदीप लमिछाने को फिर से यॉर्कर से बोल्ड कर किंग्स इलेवन पंजाब को 14 रनों से यादगार जीत दिला दी।

गौरतलब है कि 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी सैम करेन ने हर्षल पटेल को आउट किया था। ऐसे में उन्होंने लगातार 3 गेदं पर 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत और क्रिस मॉरिस का एक ही ओवर में 2 गेंद के अंदर आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। ऋषभ पंत को मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड किया तो वहीं क्रिस मॉरिस अगली ही ही गेंद पर दुर्भाग्य से रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। जिस समय ऋषभ पंत और क्रिस मॉरिस आउट हुए उस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 144 रन था 17 ओवर में।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019