1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
At the age of 20 years and 302 days, Sam Curran is the youngest player to claim a hat-trick in the IPL.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 1, 2019
Previous youngest - Rohit Sharma (22y 6d in 2009) #IPL2019 #KXIPvDC
चार मैचों में ये पंजाब की टीम की तीसरी जीत है। करैन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक चटकाई। एक समय दिल्ली का स्कोर 143/3 था और उसके बाद पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई।
आपको बता दें कि आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने आखिरी ओवर में सैम करन से कराई।