भारतीय मूल के बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति (Sanjay Krishnamurthi) औऱ जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की तूफानी पारियों के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने मंगलवार (23 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के वाशिंगटन फ्रीडम(Washington Freedom) को डीएलएस के अनुसार 6 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉशिंगटन की टीम ने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके बाद बारिश ने खलल डाला और पारी का पूरा खेल नहीं हो सका। स्मिथ ने 31 गेंदों में 56 रन ( पांच चौके और चार छक्के) औऱ हेड ने 36 गेंदों में 56 रन (पांच चौके और तीन छक्के) की तूफानी पारी खेली।
सैन फ्रांसिस्को के लिए कप्तान कोरी एंडरसन ने दो विकेट हासिल किए।
A mature innings by Sanjay Krishnamurthi locks him in as tonight's NTTVC Player of the Match#SFUnicorns #GoCorns #MLC2024 #CognizantMajorLeagueCricket #WFvSFU pic.twitter.com/vQNSl0UWbF
— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) July 23, 2024