श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने जब से क्रिकेट को अलविदा कहा है तभी से लंकाई टीम एक अच्छे ओपनर के लिए जूझ रही है। आज भी श्रीलंकाई टीम जयसूर्या की कमी को भर नहीं पाई है लेकिन हो सकता है कि खुद जयसूर्या ही उस कमी को भर दें। क्यों आप भी हैरान हैं ना कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, हम ऐसा इसलिए कह रेह हैं क्योंकि जयसूर्या का बेटा भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जयसूर्या खुद अपने बेटे को नेट सेशन में थ्रोडाउन दे रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को आप देखेंगे तो पाएंगे कि उनका बेटा अपने पापा की ही तरह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। इस वीडियो में उनका बेटा कई अलग-अलग शॉट्स खेल रहा है जबकि उसका डिफेंस भी जयसूर्या से ही मिलता जुलता है।
जयसूर्या खुद अपने बेटे को तैयार कर रहे हैं और ऐसे में अगर आने वाले कुछ सालों में उनका बेटा श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलता है तो उसका भविष्य सुनहरा हो सकता है। फिलहाल ये वायरल वीडियो देखकर आपको सनथ जयसूर्या के पुराने दिनों की याद आना लाज़मी है क्योंकि उनका बेटा भी उन्हीं की परछाई लग रहा है।
Master Blaster Sanath Jayasuriya in nets with sonhttps://t.co/68MHiFainF
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) July 6, 2022