श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हर लंकाई फैन इस बात का इंतजार कर रहा था कि आखिरकार नया हेड कोच किसे बनाया जाता है और अब ये इंतज़ार खत्म हो चुका है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या को सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है।
खेतारामा में हाई परफॉरमेंस सेंटर में सलाहकार के रूप में काम कर रहे जयसूर्या ने भारत के श्रीलंका दौरे से कुछ सप्ताह पहले इस बात की पुष्टि की। जयसूर्या ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "मुझे कोचिंग संभालने के लिए कहा गया है और मैं इसे करने में खुश हूं।" इससे पहले, महेला जवर्धने ने जून में टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में टीम की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान, श्रीलंका ने टी-20 एशिया कप 2022 जीता था। हालांकि, उनके अंडर श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छा नहीं कर पाई थी और अंतिम चार में जगह बनाने में असफल रही थी। हाल ही में संपन्न टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी श्रीलंका की टीम ने खराब प्रदर्शन किया और वो ग्रुप चरण में केवल एक जीत दर्ज करने में सफल रहे और अगले दौर में जगह नहीं बना सके।