श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को मेलबर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का मुख्य कोच बनाया गया है। 2021-22 सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए गए जयसूर्या का कार्यकाल एक साल का होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी नियमों को उलंघ्घन करने के चलसे आईसीसी ने फरवरी 2019 में जयसूर्या पर दो साल का बैन लगाया था,जो अब खत्म हो गया है।
जयसूर्या के साथ उनके पूर्व टीम साथी तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा विक्टोरिया ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े इस क्लब के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े हैं और अब जयसूर्या अपने साथ खेले इन दोनों खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।
मुलग्रेव क्लब ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, " हम जयसूर्या को अपने साथ जोड़कर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जयसूर्या क्लब के सीनियर और युवा खिलाड़ियों को अहम मार्गदर्शन देंगे।"