Advertisement

2 साल का बैन खत्म होने के बाद सनथ जयसूर्या बने इस टीम के कोच, दिलशान-थरंगा भी हैं हिस्सा

श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को मेलबर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का मुख्य कोच बनाया गया है। 2021-22 सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए गए जयसूर्या का कार्यकाल एक साल का होगा।...

Advertisement
Cricket Image for 2 साल का बैन खत्म होने के बाद सनथ जयसूर्या बने इस टीम के कोच, दिलशान-थरंगा भी हैं
Cricket Image for 2 साल का बैन खत्म होने के बाद सनथ जयसूर्या बने इस टीम के कोच, दिलशान-थरंगा भी हैं (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 06, 2021 • 10:04 PM

श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को मेलबर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का मुख्य कोच बनाया गया है। 2021-22 सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए गए जयसूर्या का कार्यकाल एक साल का होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी नियमों को उलंघ्घन करने के चलसे आईसीसी ने फरवरी 2019 में जयसूर्या पर दो साल का बैन लगाया था,जो अब खत्म हो गया है।

IANS News
By IANS News
June 06, 2021 • 10:04 PM

जयसूर्या के साथ उनके पूर्व टीम साथी तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा विक्टोरिया ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े इस क्लब के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े हैं और अब जयसूर्या अपने साथ खेले इन दोनों खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।

Trending

मुलग्रेव क्लब ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, " हम जयसूर्या को अपने साथ जोड़कर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जयसूर्या क्लब के सीनियर और युवा खिलाड़ियों को अहम मार्गदर्शन देंगे।"

42 अंतर्राष्ट्रीय शतक अपने नाम रखने वाले जयसूर्या 1996 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट रहे थे और उन्होंने श्रीलंका को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मुलग्रेव क्लब के अध्यक्ष मालिन पुलेनयेगम ने कहा, " जयसूर्या के साथ खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान ने उन्हें क्लब के साथ जोड़ने में हमारी काफी मदद की है। हम बीते कुछ वक्त से दिलशान के जरिए जयसूर्या के संपर्क में थे। उनसे लीजेंड सीरीज के दौरान बातचीत शुरू हुई थी। इसमें दिलशान ने काफी सहयोग किया था।"
 

Advertisement

Advertisement