VIDEO : डेब्यू कैप मिलते ही छलक पड़े आंसू, वॉरियर को साथियों ने लगाया गले
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला और इन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक थे लंबे कद के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर, जिन्हें तीसरे टी-20 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला। जब...
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला और इन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक थे लंबे कद के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर, जिन्हें तीसरे टी-20 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला। जब उन्हें डेब्यू कैप मिली, तो उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े।
सोशल मीडिया पर वॉरियर का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि जैसे ही उन्हें डेब्यू कैप मिलती है तो वो भावुक हो उठते हैं और टीम के साथी खिलाड़ी उन्हें गले लगाकर बधाई देते हैं। इस दौरान कप्तान शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी उनकी पीठ भी थपथपाते हुए नजर आते हैं।
Trending
संदीप को चोटिल नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की जगह मौका दिया गया था और उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन अच्छी गेंदबाज़ी के बावजूद वो अपने डेब्यू मैच में विकेट नहीं ले पाए। वॉरियर ने अपने पहले मैच में तीन ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 23 रन दिए।
Tears of joy!
— BCCI (@BCCI) July 29, 2021
The wait is finally over. Welcome to international cricket, Sandeep Warrier.
Go well! #TeamIndia #SLvIND
Follow the match https://t.co/E8MEONwPlh pic.twitter.com/KwHAnlO3ZQ
आपको बता दें कि केरल में जन्मे संदीप वॉरियर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में खेले गए 57 मैचों में कुल 186 विकेट चटकाए हैं। वॉरियर घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब डेब्यू करके उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।