Sania Mirza and Shoaib Malik expecting first child ()
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक माता-पिता बनने वाले हैं। सानिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। सानिया ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटा साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हम कुछ समय बाद माता-पिता बन जाएंगे। हमने इस बारे में बहुत सोचा और यह निर्णय लिया कि परिवार शुरू करने का यह सही समय है।"
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
उन्होंने लिखा, "जब हमें इस बारे में जानकारी मिली, तो हम बहुत खुश हुए और अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों के साथ यह खुशी साझा करने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते थे। हम अपने जीवन के इस नए पड़ाव में जाने और माता-पिता के रूप में अपना जीवन शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"