हंगामा है क्यों बरपा?, शोएब मलिक के लिए सानिया मिर्ज़ा ने बजाई ताली; मचा बवाल
भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सुर्खियों में हैं। सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक के लिए बजाई ताली तो मच गया बवाल।
भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सुर्खियों में हैं। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मुकाबले में शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली। सानिया मिर्जा इस खास मौके पर स्टेडियम में बैठे पति को चीयर करते हुए नजर आई थीं। शोएब मलिक के हर एक शॉट पर सानिया ने ताली बजाई जिसके बाद हंगामा मच गया।
शोएब मलिक ने अपनी पारी खत्म करने के बाद सानिया मिर्ज़ा की तरफ अपना बल्ला उठाया जिसे देखकर काफी अच्छा लगा। सानिया मिर्जा की टीम भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है फिर भी वो क्यों पाकिस्तान की बैटिंग का आनंद ले रही हैं। इसपर यूजर रिएक्ट कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने इसी बात का जिक्र करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई लेकिन वे फिर भी अपनी पति की बैटिंग का आनंद ले रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा एकलौती भारतीय हैं जो सेमीफ़ाइनल में जा रही हैं।' वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो सानिया मिर्जा की तारीफ कर रहे हैं।'
Sania Mirza's team was knocked out of the World Cup but she still enjoying her hubby battingpic.twitter.com/njmX9bKco4
— S O H A I L( سہیل) (@Msohailsays) November 7, 2021
Sania Mirza is the only Indian going to Semi Finals ::#PAKvsSCO pic.twitter.com/NOYvkk4nxU
— ᴇɪᴛɪᴢᴀᴢ(@ChEitizazAshraf) November 7, 2021
एक यूजर ने लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा भारत की हार को भुलाकर अपने पति के समर्थन के लिए यहां ग्राउंड पर हैं. ये सराहनीय है।' एक ने लिखा, 'मैं अपने पति की जीत को उसी तरह से देखना चाहती हूं जैसे सानिया मिर्ज़ा अपने पति को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देख रही थीं।'
#SaniaMirza forget India's defeat and she's here in the Ground for her Husband's Support
— Nimmz__(@Chlo_shaba_kato) November 7, 2021
APPRECIATION pic.twitter.com/v4jwo4cZ9r
I want to see my husband's victory just as sania mirza was seeing her husband breaking records#SaniaMirza #PAKvsSCO pic.twitter.com/YZvwm9Btfr
— Maham Naveed (@Diet_Planner__) November 7, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि ग्रुप 1 से जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री हुई है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवम्बर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। फाइनल 14 नवम्बर को खेला जाएगा।