भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सुर्खियों में हैं। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मुकाबले में शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली। सानिया मिर्जा इस खास मौके पर स्टेडियम में बैठे पति को चीयर करते हुए नजर आई थीं। शोएब मलिक के हर एक शॉट पर सानिया ने ताली बजाई जिसके बाद हंगामा मच गया।
शोएब मलिक ने अपनी पारी खत्म करने के बाद सानिया मिर्ज़ा की तरफ अपना बल्ला उठाया जिसे देखकर काफी अच्छा लगा। सानिया मिर्जा की टीम भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है फिर भी वो क्यों पाकिस्तान की बैटिंग का आनंद ले रही हैं। इसपर यूजर रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने इसी बात का जिक्र करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई लेकिन वे फिर भी अपनी पति की बैटिंग का आनंद ले रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा एकलौती भारतीय हैं जो सेमीफ़ाइनल में जा रही हैं।' वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो सानिया मिर्जा की तारीफ कर रहे हैं।'
Sania Mirza's team was knocked out of the World Cup but she still enjoying her hubby battingpic.twitter.com/njmX9bKco4
— S O H A I L( سہیل) (@Msohailsays) November 7, 2021
Sania Mirza is the only Indian going to Semi Finals ::#PAKvsSCO pic.twitter.com/NOYvkk4nxU
— ᴇɪᴛɪᴢᴀᴢ(@ChEitizazAshraf) November 7, 2021