4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार को कहा कि घुटने की चोट ने उन्हें अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका दिया है और वह इसका भरपूर लुत्फ ले रही हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सुपरटेक स्पोर्ट्स विलेज में टेनिस अकादमी की शुरुआत के मौके पर सानिया ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। सानिया ने कहा कि एक फरवरी को उनके पति का 36वां जन्मदिन था और उन्हें इस बात की खुशी है कि इस दिन वे साथ-साथ थे।
सानिया अपने करियर में अभी जिस तरह की चोट से परेशान हैं, उसे 'जम्पर्स नी' कहा जाता है। इस चोट के कारण वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सकीं।
सानिया ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं होना चाहता। न ही वह कोई ग्रैंड स्लैम या फिर कोई अन्य टूर्नामेंट मिस करना चाहता है लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है। मेरे लिए यह ऊहापोह की स्थिति है। मेरे डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के लिए अभी इंतजार करना होगा। इस चोट ने हालांकि मुझे अपने क्रिकेटर पति के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका दिया है और मैं इसका भरपूर लुत्फ ले रही हूं।"