Cricket Image for Sanjay Bangar Gets The Responsibility Of Batting Consultant For Royal Challengers (Sanjay Bangar (Image Source: IANS))
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच संजय बांगर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। बांगर अब बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरण श्रीराम तथा मुख्य कोच साइमन कैटिच के साथ जुड़ेंगे।
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने एक बयान में कहा, "बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में आरसीबी परिवार में संजय बांगर का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं।"
बांगर अगस्त 2014 में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बने थे और वह 2019 विश्व कप तक इस पद पर थे। उनकी जगह अब विक्रम राठौड़ टीम के बल्लेबाजी कोच है। वह आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब के भी मुख्य कोच रह चुके हैं।