9 सितंबर, (CRICKETNMORE)। 22 सितंबर से शुरु होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक बेहद ही बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर">OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर
बांगड़ ने कहा है कि वर्तमान में भारत की टीम में यदि सचिन, सौरव, राहुल और लक्ष्मण की जगह की भरपाई कोई कर सकता है तो वो धवन, विजय, कोहली, पुजारा औऱ रहाणे जैसे बल्लेबाज हो सकते हैं। क्रिस गेल ने दिया ये रोचक नाम, जरुर पढ़ें">मिस्टर कूल धोनी को क्रिस गेल ने दिया ये रोचक नाम, जरुर पढ़ें
संजय बांगड़ ने अंग्रेजी अखबार को दिए बयान में भारत के वर्तमान फेब 4 के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के फेब 4 यानि सचिन, सौरव, राहुल और लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है उसकी हालांकि भरपाई कोई नहीं कर सकता है लेकिन इन चारों खिलाड़ियों में कुछ हद तक भारत के फेब 4 बननें की काबिलियत है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज