संजय बांगर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनने का ऑफर ठुकराया,बताया क्या है वजह
19 मार्च,नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बांग्लादेश टेस्ट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनने के ऑफर को ठुकरा दिया है। बांगर अपनी प्रोफेशनल प्रतिबद्धताओं के कारण यह फैसला लिया है। बांगर ने न्यूज...
19 मार्च,नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बांग्लादेश टेस्ट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनने के ऑफर को ठुकरा दिया है। बांगर अपनी प्रोफेशनल प्रतिबद्धताओं के कारण यह फैसला लिया है।
बांगर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “ मुजे 8 हफ्ते पहले इस पोजिशन का ऑफर आया था। लेकिन इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स से मेरा कॉन्ट्रैक्ट हुआ, जिससे मुझे अपनी निजी और प्रोफेशनल प्रतिबद्धताओं में संतुलन बैठाने का मौका मिला है। हालांकि मैं भविष्य में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ काम करना चाहूंगा।”
Trending
बांगर 2014 से 2019 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रहे। लेकिन सितंबर 2019 में उनकी जगह विक्रम राठौर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके अलावा हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर.श्रीधर को बीसीसीआई ने उनके पद पर बरकरार रखा।
अब बांगर भारत के मुकाबलों में हिंदी और इंग्लिश में कमेंटटेटर की भूमिका निभाते हैं।