भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के बाद निर्धारित 48.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 329 रन बनाए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों की मानसिकता बिल्कुल नजर आई और संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी बिल्कुल सच साबित हुई।
दरअसल, संजय मांजरेकर ने ये मैच शुरु होने से पहले भविष्यवाणी की थी कि भारतीय बल्लेबाज़ अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आएंगे और इस मैच में बिल्कुल ऐसा ही देखने को मिला। टीम इंडिया के ओपनर्स से लेकर सभी बल्लेबाज़ आक्रामक रवैय्ये से बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए और इसके पीछे का कारण इंग्लैंड का पिछले मैच में प्रदर्शन था।
मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा था, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज भारत पहले 30 ओवरों में अलग अंदाज़ में बल्लेबाजी करेगा और आप आज देखेंगे। पिछले मैच में मुझे लगा कि उन्होंने पुराने जमाने वाली क्रिकेट खेली और ये गंभीर गलतियों में से एक थी कि आपने मोईन अली जैसे गेंदबाज़ के 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाए।"