हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय सक्वॉड के एक अनिवार्य हिस्से के रूप में उभरे हैं। पिछले कुछ सालों में जडेजा एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और फील्डिंग में तो वो ऊंचे मानकों को बनाए ही हुए हैं। जडेजा की गेंदबाजी भी ठीक-ठाक ही रही है। ठीकठाक हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल में जरूरत पड़ने पर वह कारगर साबित नहीं हुए हैं।
इसी मुद्दे की ओर इशारा करते हुए, भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑलराउंडर जडेजा को चयनकर्ताओं को यह दिखाने की जरूरत है कि वो नंबर 6 या 7 पर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने खुलकर जडेजा के बारे में बातचीत की है।
संजय मांजरेकर ने कहा, 'अगर वो एक बैटिंग ऑलराउंडर बनने जा रहे हैं, तो उसे यह दिखाना होगा कि वह दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर को रिप्लेस कर सकते हैं। जिसके नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है, या हार्दिक जैसा कोई व्यक्ति है। पांड्या नंबर 6 पर बैटिंग करते हैं।'