Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रवींद्र जडेजा को सिलेक्टर्स को दिखाना होगा कि वो DK और हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं'

संजय मांजरेकर ने कहा कि रवींद्र जडेजा को चयनकर्ताओं को यह दिखाने की जरूरत है कि वो नंबर 6 या 7 पर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 12, 2022 • 16:17 PM
Cricket Image for Sanjay Manjrekar on Ravindra Jadeja Dinesh Karthik and Hardik Pandya
Cricket Image for Sanjay Manjrekar on Ravindra Jadeja Dinesh Karthik and Hardik Pandya (Ravindra Jadeja (image source: google))
Advertisement

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय सक्वॉड के एक अनिवार्य हिस्से के रूप में उभरे हैं। पिछले कुछ सालों में जडेजा एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और फील्डिंग में तो वो ऊंचे मानकों को बनाए ही हुए हैं। जडेजा की गेंदबाजी भी ठीक-ठाक ही रही है। ठीकठाक हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल में जरूरत पड़ने पर वह कारगर साबित नहीं हुए हैं।

इसी मुद्दे की ओर इशारा करते हुए, भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑलराउंडर जडेजा को चयनकर्ताओं को यह दिखाने की जरूरत है कि वो नंबर 6 या 7 पर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने खुलकर जडेजा के बारे में बातचीत की है।

Trending


संजय मांजरेकर ने कहा, 'अगर वो एक बैटिंग ऑलराउंडर बनने जा रहे हैं, तो उसे यह दिखाना होगा कि वह दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर को रिप्लेस कर सकते हैं। जिसके नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है, या हार्दिक जैसा कोई व्यक्ति है। पांड्या नंबर 6 पर बैटिंग करते हैं।'

यह भी पढ़ें: 'अगर मुझे 400 रन बनाने के बाद नहीं चुना जा रहा, तो मेरा काम है कि मैं 600 रन बनाऊं'

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 'रवींद्र जडेजा खुद जानते हैं कि टीम में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है। इसलिए यह वास्तव में जडेजा के बारे में है जो अब चयनकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहेंगी कि वो गेंदबाजी ऑलराउंडर या बल्लेबाजी ऑलराउंडर बनने जा रहे हैं। उसी के आधार पर टीम में उनकी जगह तय की जाएगी। यदि वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं तो उन्हें टीम मैनेजमेंट को यह विश्वास दिलाना होगा कि वह दूसरे विकल्प के रूप में अक्षर पटेल से बेहतर हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement