Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं नॉर्थ के प्लेयर्स पर इतना ध्यान नहीं देता' संजय मांजरेकर के बयान पर खड़ा हुआ बखेड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कमेंट्री के दौरान एक विवादित बयान दिया है जिसे लेकर फैंस में काफी आक्रोश है।

Advertisement
'मैं नॉर्थ के प्लेयर्स पर इतना ध्यान नहीं देता' संजय मांजरेकर के बयान पर खड़ा हुआ बखेड़ा
'मैं नॉर्थ के प्लेयर्स पर इतना ध्यान नहीं देता' संजय मांजरेकर के बयान पर खड़ा हुआ बखेड़ा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 05, 2024 • 02:14 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं और कई बार तो ऐसा लगता है कि उन्हें विवादित बयान देने की आदत है। उन्होंने पहले भी सौरव गांगुली, रवींद्र जडेजा और हर्षा भोगले पर निशाना साधा है और इस बार उन्होंने नॉर्थ इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसके चलते फैंस काफी आक्रोशित हैं और वो सोशल मीडिया पर मांजरेकर की क्लास लगा रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 05, 2024 • 02:14 PM

मांजरेकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में कमेंट्री कर रहे थे और कमेंट्री के दौरान ही उन्होंने उत्तर भारत के खिलाड़ियों को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया जिसे लेकर काफी बवाल हो रहा है। ये बयान तब सुनने को मिला जब भारतीय महिला टीम 161 रनों का पीछा कर रही थी और 11वां ओवर चल रहा था। तभी मांजरेकर ने देश के उत्तरी हिस्से के क्रिकेटरों पर टिप्पणी की।

Trending

उन्होंने कहा, "माफ कीजिए, मैं उत्तर के खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देता।" इस समय एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें मांजरेकर का ये बयान सुना जा सकता है।

इससे पहले संजय मांजरेकर ने हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर रखने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी। उनका मानना था कि दोनों को घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टूर्नामेंट खेलना चाहिए था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर कुछ खिलाड़ियों के साथ अलग व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "उन्हें टूर्नामेंट खेलना चाहिए था, क्योंकि आप बिना किसी अभ्यास के सीधे टेस्ट में नहीं जा सकते। इससे उन्हें बहुत फायदा होता। मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ खिलाड़ियों के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जाता है।" 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि मांजरेकर ने भारतीय टीम के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement