केरल क्रिकेट लीग (KPL) के दूसरे सीज़न का आगाज़ हो चुका है और टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम खेल रही थी तो हर किसी की निगाहें संजू सैमसन पर टिकी हुई थीं लेकिन उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। हालांकि, सैमसन के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत कोच्चि की टीम ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर संजू की बल्लेबाजी ही नहीं आई तो सैमसन ने हाफ सेंचुरी कैसे लगा दी, तो हम बता दें कि यहां पर हम संजू के भाई सैली सैमसन की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जीत में बल्ले से कमाल दिखाया। इतना ही नहीं इस ऑलराउंडर ने गेंद से भी दो ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए सिर्फ 8 रन दिए।
पहले गेंदबाज़ी करते हुए, सैली की कप्तानी वाली कोच्चि की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और त्रिवेंद्रम रॉयल्स को अपनी पारी में कभी भी गति नहीं पकड़ने दी। मध्यम गति के गेंदबाज़ अखिल साथर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एक और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद आशिक ने भी कोच्चि के लिए तीन विकेट चटकाए, जिससे त्रिवेंद्रम की टीम 20 ओवरों में 97 रन पर ढेर हो गई।