Sanju Samson Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बीते रविवार, 28 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान (IND vs PAK Final) के खिलाफ अपनी फील्डिंग से कमाल करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में संजू सैमसन ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कैच पकड़े जिसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में संजू सैमसन ने पाकिस्तान की इनिंग के दौरान कुलदीप यादव की गेंद पर सलमान अली आगा (7 गेंदों पर 8 रन) और अक्षर पटेल की गेंद पर हुसैन तलत (2 गेंदों पर 1 रन) का कैच पकड़ा। गौरतलब है कि इसी के साथ संजू सैमसन टी20 एशिया कप 2025 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए 7 मैचों में कुल 6 डिसमिसल (5 कैच और एक स्टंपिंग) में योगदान करते हुए ये कारनामा किया है। जान लें कि ऐसा करते हुए उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास, श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को पछाड़ा, जिन्होंने टूर्नामेंट में 5-5 डिसमिसल में योगदान किया था।