संजू सैमसन, एक ऐसा नाम जो पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही संजू को लेकर फैंस ने आंदोलन छेड़ दिया लेकिन उसका टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। संजू को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मौका दिया गया लेकिन उसके बाद दूसरे वनडे में फिर से उन्हें बाहर कर दिया गया जिसके बाद काफी बवाल मच रहा है।
संजू को कभी भी टीम इंडिया में उतने मौके नहीं दिए गए जितने ऋषभ पंत या बाकी खिलाड़ियों को दिए गए और यही कारण है कि वो खुद को आज भी टीम से बाहर ही पा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान हैरान करने वाली बात ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर हम कई बार देख चुके हैं कि संजू के फैंस उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं।
अब संजू के नाम की धूम कतर में भी देखने को मिली है। जी हां, कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी संजू के फैंस उनका समर्थन करने के लिए पहुंच गए और कई फैंस संजू के समर्थन में पोस्टर पकड़े हुए देखे गए। राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन फैंस की दीवानगी की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है।
Everybody: Who are you supporting at the FIFA World Cup?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
Us: pic.twitter.com/e66NRg78dh