Cricket Image for संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कर लिया। सैमसन ने 63 गेदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी काम नहीं आई और राजस्थान को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सैमसन आईपीएल में बतौर कप्तान पहली पारी में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी मे डेब्यू करते हुए पहली पारी में नाबाद 93 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए 83 रन बनाए थे।