Advertisement

IPL 2021 - संजू सैमसन ने बनाया तूफानी शतक, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कर लिया। सैमसन ने 63 गेदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Cricket Image for संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने
Cricket Image for संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2021 • 08:23 AM

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कर लिया। सैमसन ने 63 गेदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी काम नहीं आई और राजस्थान को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2021 • 08:23 AM

सैमसन आईपीएल में बतौर कप्तान पहली पारी में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी मे डेब्यू करते हुए पहली पारी में नाबाद 93 रन बनाए थे। 

Trending

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए 83 रन बनाए थे।  

बतौर कप्तान आईपीएल में  सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और केएल राहुल ने शतक जड़ा है।

आईपीएल करियर में यह उनका तीसरा शतक है, बतौर भारतीय उनसे ज्यादा शतक सिर्फ विराट कोहली ने जड़े हैं। इसके अलावा वह सबसे कम उम्र में तीन आईपीएल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने तीन सीजन में पहला शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का पहला शतक जड़ा था।

Advertisement

Advertisement