WATCH: संजू सैमसन ने गंवाया एक और मौका, विकेट फेंकने के बाद हुए खुद से खफ़ा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 29 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम की जीत में कई हीरो उभरकर सामने आए लेकिन फैंस जिस बल्लेबाज से उम्मीदें लगाए बैठे थे उसने एक बार फिर से उन्हें निराश कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की, जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपनी शुरुआत को भुनाने में विफल रहे।
सोशल मीडिया पर इस समय संजू का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि केरल में जन्मा ये खिलाड़ी 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय खुद पर ही चिल्ला रहा था। संजू के रिएक्शन से साफ था कि उन्होंने एक और मौका गंवा दिया।
Trending
भारतीय पारी के आठवें ओवर में नजमुल हुसैन शांतो ने मेहदी हसन को गेंद थमाई, जिसके बाद संजू आउट हुए। डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार ने स्ट्राइक पर रहते हुए दो डॉट बॉल खेली और फिर दो रन बनाए। नीतीश ने सिंगल लेकर सैमसन को स्ट्राइक दी, लेकिन सैमसन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और डीप मिड-विकेट पर रिशाद हुसैन के हाथों में कैच थमा दिया। आउट होते ही संजू खुद पर गुस्सा निकालते दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sanju Samson gone for 19 ball for 29 runs. Good batting.#INDvBAN #INDvsPAK pic.twitter.com/1gWURWLIyP
— (@badjocker1020) October 6, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35(32)* रन मेहदी हसन मिराज के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 27(25) रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 16 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 29 रन का योगदान दिया।