IND vs AFG: शुरू होते ही खत्म हो गई बेंगलुरु में संजू सैमसन की कहानी, फैंस बोले- 'अब तो जस्टिस भी नहीं मांग सकता'
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया था जिसमें वो गोल्डन डक पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 3rd T20) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम भारत तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस मैच में विकेटकीपर बैटर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया है, लेकिन वो यहां कुछ कमाल करने में पूरी तरह नाकाम रहे। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन बिना खाता खोले ही अपनी इनिंग की पहली गेंद पर आउट हो गए जिस वजह से अब फैंस उनसे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।
संजू को नंबर-5 पर बैटिंग करने का मौका मिला था। वो शिवम दुबे के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे। भारतीय टीम मुश्किलों में थी और 21 रनों के स्कोर पर मेजबान के तीन विकेट गिर चुके थे। ऐसे में ये संजू सैमसन के लिए एक बड़ा मौका था जहां वो अपना टैलेंट दिखाकर टी20 टीम में अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर सकते थे। हालांकि वो ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।
Trending
Sanju Samson pic.twitter.com/8qkXitCmp3
— Pulkit (@pulkit5Dx) January 17, 2024
Sanju Samson utilising his chances in International cricket pic.twitter.com/ujhFE9kyA3
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) January 17, 2024
Sanju Samson to his luck#INDvsAFG | pic.twitter.com/zrDInUKruc
— Priyanka (@Oyepriyankasun) January 17, 2024
अफगानी गेंदबाज़ फरीद अहमद ने पहली ही गेंद संजू को फंसा लिया और वो अपने बैट का किनारा देकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। यही वजह है फैंस ने उनकी ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी है। फैंस जमकर उनका मजाक बना रहे हैं। किसी का कहना है कि संजू अब मौका ना मिलने के नाम पर जस्टिस नहीं मांग पाएंगे। वहीं कुछ का कहना है कि जब-जब सैमसन को टीम में जगह दी गई है तब-तब उन्होंने सिर्फ निराश किया है।
Sanju Samson on the way to ruin his career, went for duck . #INDvsAFG
— Ambani jiii (@ambani_jiii) January 17, 2024
pic.twitter.com/Pt3eXpnBYn
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि सैमसन को जितेश शर्मा की जगह पर टीम में शामिल किया गया था। बीते समय में जितेश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन कीपिंग से खूब प्रभावित किया है, ऐसे में उन्हें बिठाकर सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जोड़ना एक बड़ा फैसला था लेकिन यहां सैमसन ने अपना ये मौका भी खो दिया है। बात करें अगर सैमसन के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तो वो अब तक 24 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 19.68 की खराब औसत से सिर्फ 374 रन बनाए हैं।