भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था वर्ल्ड कप के लिए लगभग वही टीम चुनी गई है जो इस समय एशिया कप खेल रही है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है और संजू को इस टीम में ना देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी आग बबूला हो रहे हैं।
कुछ फैंस का कहना है कि संजू को देश छोड़कर किसी और देश के लिए जाकर खेलना चाहिए। जबकि कुछ फैंस सेलेक्टर्स और बीसीसीआई को जमकर फटकार भी लगा रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें संजू सैमसन से पहले केएल राहुल और ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में तरजीह दी गई है।
संजू एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं लेकिन वो एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में बेंच गर्म कर रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि इस समय संजू और उनके फैंस उनकी किस्मत को ही कोस रहे होंगे। संजू को वनडे फॉर्मैट में जब-जब मौका मिला है तब-तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कहीं न कहीं उनका टी-20 फॉर्म सेलेक्टर्स को उन्हें ना चुनने का कारण दे गया।