Advertisement
Advertisement
Advertisement

लड्डू एक लेकिन खाने वाले तीन, क्या पंत तोड़ देंगे संजू और डीके का सपना?

संजू सैमसन एक ऐसा नाम जिसमें टैलेंट की तो कोई कमी नहीं है लेकिन जब भारत के लिए मौका मिलता है तो पता नहीं इन जनाब का बल्ला नहीं चलता।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 25, 2022 • 09:44 AM
Cricket Image for लड्डू एक लेकिन खाने वाले तीन, क्या पंत तोड़ देंगे संजू और डीके का सपना?
Cricket Image for लड्डू एक लेकिन खाने वाले तीन, क्या पंत तोड़ देंगे संजू और डीके का सपना? (Image Source: Google)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर में आ रहा है और संजू सैमसन के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कम ही मौके बने हुए हैं। हालांकि, सैमसन को अब तक उतने मौके नहीं मिले हैं जितने की ऋषभ पंत को मिले हैं ऐसे में सैमसन को बिना मौके दिए स्कवॉड से बाहर रखना जायज नहीं लगता। इसी बीच सैमसन के फैंस का मानना ​​​​है कि मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बार फिर से सैमसन का पत्ता काटने के लिए तैयार हैं।

इस समय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच ज़ंग चल रही है ऐसे में सैमसन की राह आसान नहीं है। भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में संजू को मौका मिलना तय है ऐसे में अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना है तो इन दो मुकाबलों में उन्हें अपना जलवा दिखाना ही होगा। 

Trending


वहीं, दिनेश कार्तिक के बारे में भी बात करना जरूरी है क्योेंकि एक फिनिशर के रूप में उन्होंने पिछले कुछ समय में जो काम किया है उसकी भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ सकती है्। कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान भी मैच फिनिश करके दिखाए थे ऐसे में उन्हें भी दरकिनार करना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा।

हालांकि, फिलहाल अगर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रेस की बात करें तो बेशक पंत का फॉर्म उनके साथ नहीं है और उनके टी-20 के आंकड़े भी खराब हैं लेकिन उनकी मैच जिताने की काबिलियत उन्हें इस रेस में सबसे आगे रखती है। पंत को लगातार मौके भी दिए गए हैं जिसका मतलब ये है कि टीम मैनेजमेंट भी पंत पर भरोसा करती है। ऐसे में संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक के लिए आगे की राह आसान नहीं है।

ऐसे में दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन के लिए आने वाले कुछ मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि इन दोनों के पास फेल होने के लिए एक भी मौका नहीं है, खासकर संजू सैमसन के पास क्योंकि वो टी-20 वर्ल्ड कप की रेस में तभी अपना दावा ठोक पाएंगे जब वो आयरलैंड के खिलाफ कोई धमाका कर पाएं।


Cricket Scorecard

Advertisement