टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर में आ रहा है और संजू सैमसन के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कम ही मौके बने हुए हैं। हालांकि, सैमसन को अब तक उतने मौके नहीं मिले हैं जितने की ऋषभ पंत को मिले हैं ऐसे में सैमसन को बिना मौके दिए स्कवॉड से बाहर रखना जायज नहीं लगता। इसी बीच सैमसन के फैंस का मानना है कि मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बार फिर से सैमसन का पत्ता काटने के लिए तैयार हैं।
इस समय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच ज़ंग चल रही है ऐसे में सैमसन की राह आसान नहीं है। भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में संजू को मौका मिलना तय है ऐसे में अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना है तो इन दो मुकाबलों में उन्हें अपना जलवा दिखाना ही होगा।
वहीं, दिनेश कार्तिक के बारे में भी बात करना जरूरी है क्योेंकि एक फिनिशर के रूप में उन्होंने पिछले कुछ समय में जो काम किया है उसकी भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ सकती है्। कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान भी मैच फिनिश करके दिखाए थे ऐसे में उन्हें भी दरकिनार करना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा।