Sanju Samson Says, he got congratulatory messages from Virat Kohli, Rohit Sharma and MS Dhoni after (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में होगी। यह पहला मौका होगा जब सैमसन बड़े स्तर पर किसी टीम की कमान संभालेंगे।
इसी क्रम में सैमसन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जैसे ही वो राजस्थान के कप्तान के तौर पर चुने गए तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी यह खुशी और भी दुगनी हो गई जब भारतीय टीम के तीन बड़े दिग्गजों ने उन्हें कप्तान बनने पर बधाई दी। इन खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मी और विराट कोहली का नाम शामिल है।
संजू सैमसन ने हिंदुस्तान टाइम्स में इस बात का खुलासा करते हुए कहा," मैं बहुत बेसब्र हो रहा था। मुझे विराट भाई, रोहित भाई और माही भाई की तरफ से बेहद शानदार बधाईयां मिली।"