बचपन के कोच ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करें संजू सैमसन ! Images (twitter)
3 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सैमसन को पहले जब टीम का चयन किया गया था तो उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी थी लेकिन जब धवन चोटिल हुए तो संजू सैमसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
गौरतलब है कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
अब जब संजू सैमसन एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या प्लेइंग XI में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं।
