Advertisement

बचपन के कोच ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करें संजू सैमसन !

3 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सैमसन को पहले जब टीम का चयन किया गया था तो उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं

Advertisement
बचपन के कोच ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करें संजू सैमसन ! Images
बचपन के कोच ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करें संजू सैमसन ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 03, 2019 • 05:48 PM

3 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सैमसन को पहले जब टीम का चयन किया गया था तो उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी थी लेकिन जब धवन चोटिल हुए तो संजू सैमसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 03, 2019 • 05:48 PM

गौरतलब है कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

Trending

अब जब संजू सैमसन एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या प्लेइंग XI में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं।

वहीं हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 से पहले संजू सैमसन के बचपन के कोच बीजू जॉर्ज ने एक खास बयान दिया है।

बीजू जॉर्ज का मानना है कि संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम में शामिल करना चाहिए। संजू के कोच ने कहा, 'मैं उन्हें बचपन से अब तक बैटिंग करते हुए देख रहा हूं।

मुझे अब वह परफेक्ट बल्लेबाज नजर आते हैं। अब जब शिखर धवन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला है तो यकिनन उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement