पाकिस्तान को शुक्रवार को कराची में खेले गए सात मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से 63 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी टॉस हारकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला लेकिन इस बार इंग्लैंड ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के लिए विल जैक (22 गेंदों में 40 रन), बेन डकेट (42 गेंदों पर 70 नाबाद) और हैरी ब्रुक (35 गेंदों में 81 रन नाबाद) की शानदार पारियां खेली और इंग्लैंड ने 20 ओवर में 221/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके बाद एक पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम केवल 158/8 तक ही पहुंच सकी। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना भी की जा रही है लेकिन हार के बाद, टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार का बचाव एक ऐसे बयान से किया जो फैंस को बिल्कुल भी समझ नहीं आया। उनके इस बयान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सकलैन मुश्ताक इस वायरल वीडियो में कह रहे हैं, “दिन और रात, गर्मी और सर्दी, ज़िंदगी और मौत, ये सभी चीजें कुदरत का निज़ाम हैं। ठीक वैसे ही, खेल भी चलता है। जीत-हार तो होगी ही। हमें इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है और हम करते भी हैं। ये स्वाभाविक है, हम क्या कर सकते हैं?”