सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 48 गेंद में पूरा किया। सरफराज जिस लय में थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन रविंद्र जडेजा की गलती की वजह से वो रन आउट हो गए। पहले दिन स्टंप्स के बाद जड्डू ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सरफराज से माफी भी मांगी और अब इस घटना पर सरफराज ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पहले दिन का खेल खत्म होने पर सरफराज खान ने अपने आउट होने पर खुलकर बात की। मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान ने कहा, "कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है और ये खेल का हिस्सा है। कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैंने लंच के समय उनसे बात की। मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है। इसलिए, मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें। उन्होंने आज मेरा काफी समर्थन किया और बात की।"
आगे बोलते हुए सरफराज ने कहा, "उन्होंने मुझे बताया कि नवोदित खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नवोदित खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस होता है। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, खासकर जब मैंने अपना पहला स्वीप खेला और चूक गया। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कुछ समय लेना चाहिए और फिर काम आसान हो जाएगा। मैंने उनकी बात सुनी उसे और उस बात पर अम्ल करने की कोशिश की।"