India vs New Zealand 1st Test: भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने 195 गेंदों में 150 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 5 छक्के जड़े। बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में सरफराज 0 पर आउट हुए थे।
भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में वह तीसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा और एक पारी में 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले साल 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए मुकाबले में माधव आप्टे पहली पारी में 0 पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 163 रन बनाए हैं।
इसके बाद नयन मोंगिया ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में 152 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह 0 पर आउट हो गए थे।