भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान विजय हजारे ट्रॉफी में गज़ब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हर मुकाबले में वो नया ही रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सरफराज ने सिर्फ 15 गेंदों में ये मुकाम हासिल किया, जिससे उन्होंने 2020-21 सीज़न में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में ये कारनामा करने वाले अतीत शेठ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में सरफराज अपने भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए और उस समय मुंबई का स्कोर 8.2 ओवर में 57/1 था। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पर आते ही समय बर्बाद नहीं किया और उन्होंने अभिषेक शर्मा की ऐसी कुटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। सरफराज ने क्रीज़ पर आते ही अभिषेक के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक दिए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे पांच साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
आखिरकार वो 20 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। सरफराज के अलावा, मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 34 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। सरफराज मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पांच पारियों में 75.75 की औसत और 190.56 के शानदार स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।