Sarfaraz Khan, IPL 2024: इंडियन विकेटकीपर बैटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL 2024) में अनसोल्ड रहे थे। इस युवा बल्लेबाज़ का ऑक्शन में बेस प्राइस महज़ 20 लाख रुपये था हालांकि इसके बावजूद उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब सरफराज से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वो चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन सकते हैं।
रिप्लेसमेंट बनकर तबाही मचाएंगे सरफराज
आईपीएल 2024 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ रॉबिन मिन्ज चोटिल हो गए हैं। रॉबिन को ऑक्शन में गुजरात ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद था। हाल ही में उनका एक्सीडेंट हो गया जिस वज़ह से वो शायद आगामी आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएंगे। यही वजह है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब गुजरात टाइटंस की तरह से सरफराज खान को बुलावा आ सकता है।