टीम इंडिया ने कल (12 जनवरी) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा की तो एक बार फिर मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज कर दिया गया। हालांकि उनके बल्ले ने रनों की आग उगलना बंद नहीं किया। सरफराज ने इसका बदला आज लिया और अहमदाबाद में प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से 96(110) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस शानदार पारी के बाद सरफराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनको न चुनकर कही गलती तो नहीं हो गयी। हालांकि अभी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का चुना जाना बाकी है। यह निश्चित रूप से पहली बार नहीं है जब सरफराज ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2023 में, सरफराज ने प्रिटोरिया में एक इंट्रा-स्क्वाड गेम में 64 गेंदों में शानदार शतक बनाया। इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी।
घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद भी, सरफराज को भारतीय टीम से लगातार बाहर रखा जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और वो इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी कर रहे है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज को बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम में चुना जाता है या फिर से नजरंअदाज कर दिया जाता है। सरफराज ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 43 मैच खेले है और 69.66 के शानदार औसत से 3692 रन बनाये है।