Advertisement

रणजी ट्रॉफी: सरफराज खान ने तिहरे,दोहरे शतक के बाद ने जड़ा एक औऱ शतक, मुंबई मजबूत स्थिति में

मुंबई, 12 फरवरी| सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जमा मुंबई को मजबूत

Advertisement
Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2020 • 07:51 PM

मुंबई, 12 फरवरी| सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जमा मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मुंबई ने पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 352 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक सरफराज 169 रन बनाकर नाबाद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2020 • 07:51 PM

सरफराज के अलावा आकíषत गोमेल ने 122 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज गोमेल को हालांकि अपने साथ हार्दिक तामोर का ज्यादा लंबा साथ नहीं मिला। तामोर 16 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए।

Trending

सूर्यकुमार यादव ने 43 रनों का योगदान दिया और गोमेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 68 तक पहुंचाया। सिद्देश लाड सिर्फ चार रन बना सके। यहां से फिर गोमेल और सरफराज ने टीम को मजबूती देते हुए 275 रनों की साझेदारी की।

गोमेल की पारी का अंत शुभम शर्मा ने 347 के कुल स्कोर पर किया। उन्होंने 240 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का मारा। उनके जाने के कुछ ही देर बाद दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

सरफराज ने अभी तक अपनी पारी में 204 गेंदों का सामना किया है और 22 चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से 169 रन बनाए हैं।

मध्य प्रदेश के लिए कुलदीप सेन ने तीन विकेट अपने नाम किए। शुभम को एक विकेट मिला। 
 

Advertisement

Advertisement