Advertisement
Advertisement
Advertisement

'विराट कोहली ने कहा था मेरी फिटनेस अच्छी नहीं थी', रणजी में 982 रन ठोकने वाले सरफराज खान बोले

सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के छह मैचों में 982 रन बनाए थे। सरफराज खान को इंडिया टेस्ट टीम में चुना जा सकता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 19, 2022 • 15:42 PM
Cricket Image for Sarfaraz Khan Talks About A Chat With Virat Kohli
Cricket Image for Sarfaraz Khan Talks About A Chat With Virat Kohli (Image Source: Google)
Advertisement

युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने छोटी सी उम्र में ही अपने क्रिकेटिंग करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बावजूबद उन्हें अभी तक अपना पहला भारत कॉल अप नहीं मिला है। सरफराज खान में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी बावजूद इसके वो आईपीएल जिसे टीम इंडिया में एंट्री का नया द्वार कहा जाता है उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

सरफराज खान को अक्सर उनके फिटनेस मानकों को लेकर ट्रोल किया जाता है। सरफराज ने कहा है कि आरसीबी और भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत ने उन्हें फिटनेस के बारे में एक नया नजरिया दिया और अब वो इसे अपने जीवन में भी उतार रहे हैं।
 
सरफराज खान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जब मैंने 2015-06 में आईपीएल खेला था, तब मेरा फिटनेस स्तर अच्छा नहीं था। विराट कोहली ने भी मुझसे ये बात कही थी। विराट कोहली के कहने के बाद मैंने अपनी फिटनेस में सुधार किया लेकिन फिर से मेरा वजन बढ़ गया। पिछले दो सालों में मैं अपनी सेहत को लेकर काफी ज्यादा अनुशासित रहा हूं।'

Trending


यह भी पढ़ें: 

3 भारतीय मूल के खिलाड़ी जिन्होंने भारत के खिलाफ कप्तानी की

सरफराज खान ने आगे कहा, 'हर किसी का शरीर अलग होता है, लेकिन इससे मेरे खेल पर असर नहीं पड़ा है। पिछले आठ साल से मैं आईपीएल में हूं और फिटनेस टेस्ट पास कर रहा हूं। अपने ऑफ सीजन में भी मैं अपनी सेहत और फिटनेस पर ध्यान देता हूं।'

सरफराज खान ने कहा, 'जब हमें खान-पान की जानकारी नहीं होती थी तो हम कुछ भी खा लेते थे। लेकिन, अब हम अपने खान-पान को लेकर सख्त हैं। हमारे घर में हम रोज मांसाहारी खाना खाते थे। हालांकि, अब हम बिरयानी और अन्य चावल के व्यंजन खाने से बचते हैं। हम इसे या तो रविवार को खाते हैं या अन्य अवसरों पर।'

यह भी पढ़ें: मुरली विजय ने जोड़े हाथ, भीड़ दिनेश कार्तिक उर्फ DK DK बोलकर रही थी चिढ़ा

बता दें कि सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के छह मैचों में 982 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीजन में सिर्फ 6 मैचों में 928 रन बनाए थे। सरफराज खान को टेस्ट टीम में मौका मिलने की संभावना है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement