सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले बल्लेबाज
सऊद शकील ने दिसंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था उसके बाद से वो लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने दिसंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था उसके बाद से वो लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। उन्होंने श्रीलंका के खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में करियर शुरू करने वाले पहले सात मैचों में से प्रत्येक में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
इससे पहले, भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद, वेस्टइंडीज के बेसिल बुचर और न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने अपने करियर के पहले छह टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में अर्धशतक जड़ा था। शकील का उनके टेस्ट करियर में अब तक के स्कोर- 37, 76, 63, 94, 23, 53, 22, 55*, 125*, 32, 208*, 30 और 57 है।
Trending
Saud Shakeel is the first batter in 146 years history of Test history to score a 50 in each of the first 7 Test matches. #SLvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 26, 2023
शकील ने श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते गॉल में चार विकेट से जीता था। इस मैच में 27 वर्षीय शकील उन्होंने पहली पारी में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 208 रन की पारी खेली थी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज घर से बाहर अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाला पाकिस्तान का दूसरा बल्लेबाज है।
दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो श्रीलंका पहली पारी में 48.4 ओवरों में 166 के स्कोर पर ढेर हो गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से निकले। उन्होंने 68 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर अबरार अहमद ने चटकाए। पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 400 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नोमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: निशान मदुश्का, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।