Advertisement
Advertisement
Advertisement

सऊद शकील ने शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड,इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर 1 बल्लेबाज बनकर रचा इतिहास

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शतक...

Advertisement
सऊद शकील ने शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड,इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर 1 बल्लेबाज बनकर रचा इतिहास
सऊद शकील ने शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड,इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर 1 बल्लेबाज बनकर रचा इतिहास (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2024 • 02:51 PM

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शतक पूरा किया। शकील के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है। शकील ने इस शतकीय पारी के दौरान कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2024 • 02:51 PM

टेस्ट में 20 पारी के बाद पाक के लिए सबसे ज्यादा रन

Trending

पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शकील ने अपने नाम कर लिए हैं। खबर लिखे जाने तक उनके 20 पारी में 1097 रन हो गए हैं। इस  मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेलबाज सईद अहमद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 20 पारियों में 54.37 की औसत से 1033 रन बनाए थे।  971 रन के साथ जावेद मियांदाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन

शकील टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में भी उन्होंने सईद अहमद की ही बराबरी की है।

दिसंबर 2022 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शकील का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट पारी में अब तक नौ पचास प्लस स्कोर बना लिए हैं। बता दें कि इस सीरीज के लिए वह पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान हैं। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरलतब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही थी और 16 रन के  कुल स्कोर तक अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद औऱ बाबर आजम सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शकील ने सईम अयूब (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। फिर मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की। 

Advertisement

Advertisement