Advertisement

पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने किया उलटफेर, हासिल की 102 रन की लीड

पर्थ, 4 नवंबर| मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वापसी करते हुए मेहमानों पर दूसरे दिन शुक्रवार की समाप्ति तक 102 रनों की बढ़त ले ली है। मेजबान टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 04, 2016 • 20:28 PM
पर्थ टेस्ट: साउथ अफ्रीका को 102 रनों की बढ़त
पर्थ टेस्ट: साउथ अफ्रीका को 102 रनों की बढ़त ()
Advertisement

पर्थ, 4 नवंबर| मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वापसी करते हुए मेहमानों पर दूसरे दिन शुक्रवार की समाप्ति तक 102 रनों की बढ़त ले ली है। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्पस तक दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। 

VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

पहले दिन बेअसर साबित हुए मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 244 रनों पर ही समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमानों ने बिना विकेट खोए 105 रन बनाए थे।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

लग रहा था कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेजबानों के पहली पारी के स्कोर 242 के जवाब में मजबूत बढ़त हासिल कर लेंगे लेकिन वेरनॉन फिलेंडर (4 विकेट) और केशव महाराज (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। 

इंग्लैंड के ये 5 प्लेयर कर सकते हैं टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी की हवा टाइट..

आस्ट्रेलिया को पहला झटका डेल स्टेन ने दिया। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (97) को हाशिम अमला के हाथों लपकवाया। इसके बाद मेजबान गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विकेट पर जमने नहीं दिया। मेहमान सिर्फ दो रनों की बढ़त ही हासिल कर पाए। 

ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज ने किया कोहली का अपमान, क्रिकेट फैन्स हुए नाराज

स्टेन को इस मैच में कंधे में चोट लगी जिसके कारण वह श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया के लिए वार्नर के अलावा सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श ने 63 रनों का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। 

भारत के इस महान तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी..

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी 45 के कुल योग पर स्टीफन कुक (12) और अमला (1) के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डिएन एल्गर (नाबाद 46) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 34) ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

तय हुई इशांत शर्मा की शादी की तारीख, दिल्ली में होगा मुख्य कार्यक्रम

आस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल और जोस हाजलेवुड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS