महिला प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज़ गेंदबाज़ सयाली सतघरे ने शुरुआती ओवरों में ही मैच का रुख पलट दिया। गुजरात जायंट्स की रन चेज़ की शुरुआत से पहले ही दबाव में आ गई और दूसरे ओवर में दो बड़े विकेट गिरने से गुजरात की पारी लड़खड़ा गई।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला सोमवार (19 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने गौतमी नायक की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 178 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया।
आरसीबी की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर में गौतमी नायक ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 55 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान ऋचा घोष (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों में 69 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।