Cricket Image for T20 World Cup: स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (SCO vs ZIM Fantasy XI)
टी-20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही आवश्यक होगा।
SCO vs ZIM: Match Preview
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में अब तक ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके है। जॉर्ज मुंसे और माइकल जोन्स टीम के टॉप स्कोरर हैं। माइकल जोन्स ने दो मुकाबलों में 147.22 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 106 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ जॉर्ज मुंसे ने 121.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 67 रन जडे़ हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज़ों ने फैंस को निराश किया है। पिछले मैच में मैथ्यू क्रॉस(28) और कप्तान रिची बेरिंग्टन(37) ने भी अच्छी पारी खेली थी, ऐसे में उन पर भी सभी की निगाहें रहेगी।