X close
X close

VIDEO: संदीप लामिछाने से स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, रेप का लगा है आरोप

संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को नेपाल में शामिल करने को लेकर चल रहे तनाव के बीच स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 18, 2023 • 12:32 PM

Sandeep Lamichhane news: कीर्तिपुर के मैदान में खेले गए मैच में नेपाल की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन ओवर शेष रहते 275 रनों का पीछाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाते वक्त एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए देखा गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी लाइन में एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। जैसे ही स्कॉटलैंड टीम के खिलाड़ी नेपाल टीम के युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के पास पहुंचे उन्होंने अन्य सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया लेकिन, संदीप लामिछाने को इग्नोर कर दिया। 

स्कॉटलैंड टीम की कतार में सबसे आगे उनके कप्तान रिची बेरिंगटन ने लामिछाने को बायपास किया, रिची बेरिंगटन संदीप लामिछाने को बायपास कर लाइन में अगले व्यक्ति के पास हाथ मिलाने पहुंच गए। स्कॉटलैंड की बाकी टीम ने लामिछाने को देखे बिना ही आगे बढ़ने का फैसला किया। इसे देखकर ऐसा भी प्रतीत हुआ की मानो संदीप लामिछाने नियोजित विरोध के बारे में पहले से जानते हों।

Trending


यही कारण है कि संदीप लामिछाने ने भी स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश नहीं की। बता दें कि नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल जमानत पर हैं। क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल ने जनवरी में जमानत मिलने के बाद इंटरनेशनल मैचों में खेलने से उनके निलंबन को हटा दिया। निलंबन सितंबर में लागू किया गया था जब लामिछाने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
 
नामीबिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में विपक्षी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने के बजाए नेपाल की टीम के खिलाड़ियों के साथ fist-bump किया था। आईसीसी ने लामिछाने को नेपाल टीम में शामिल करने पर कोई कमेंट नहीं किया है, जबकि क्रिकेट स्कॉटलैंड और क्रिकेट नामीबिया ने लिंग आधारित हिंसा का विरोध करते हुए इस सीरीज से पहले बयान जारी किया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: लड़की के साथ हुई पृथ्वी शॉ की हाथापाई, सड़क पर देर रात हुआ बवाल

बता दें कि 17 साल की पीड़िता नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। मेडिकल जांच की पुष्टि के बाद ही मामला दर्ज किया गया था। यह घटना नेपाल टीम के केन्या दौरे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। 17 साल की पीड़िता ने बताया है कि काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया गया। लड़की को पिछले महीने एक दोस्त ने संदीप लामिछाने से मिलवाया था।