स्कॉट स्टायरिस ने चुनी अपनी पसंद की वनडे ऑलटाइम प्लेइंग XI, जो है काफी खतरनाक ! Images (twitter)
15 फरवरी। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने अपने पसंद की वनडे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। स्टायरिस ने उन खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जो उनके करियर के दौरान क्रिकेट खेल रहे थे।
स्कॉट स्टायरिस की पंसद की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में सनथ जयसूर्या और तेंदुलकर को बतौर ओपनर जगह दी है। रिकी पोंटिंग के साथ - साथ विराट कोहली भी इस टीम में शामिल हैं।
स्कॉट स्टायरिस के द्वारा चुनी गई टीम में एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, शेन वार्न, मुरलीधरन, मैक्ग्रा और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर स्कॉट स्टायरिस ने महान धोनी को चुना है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट साल 2011 में लिया था।