सीन एबॉट सबसे तेज T20 शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने,21 गेंदों में ठोक डाले 86 रन, देखें VIDEO
सरे और केंट के बीच शुक्रवार (26 मई) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) टूर्नामेंट के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सीन एबॉट (Sean Abbott) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सरे के लिए खेलते हुए एबॉट
सरे और केंट के बीच शुक्रवार (26 मई) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) टूर्नामेंट के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सीन एबॉट (Sean Abbott) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सरे के लिए खेलते हुए एबॉट ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही एबॉट ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक
Trending
एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। एबॉट ने 34 गेंदों में शतक पूरा कर के एंड्रयू साइमंड्स की बराबरी की। साइमंड्स ने 2004 में केंट के लिए खेलते हुए मिडलसेक्स के खिलाफ 34 गेंद में शतक बनाया था।
सबसे तेज टी-20 शतक की लिस्ट में एबॉट से आगे क्रिस गेल (30), ऋषभ पंत (32) और विहान लुबे (33) हैं।
टी-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक
एबॉट ने टी-20 ब्लास्ट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है। इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन साइमंड्स की बराबरी की।
बता दें कि एबॉट की पारी की शुरूआत धीमी रही थी और पहली 13 गेंद में उन्होंने 14 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 21 गेंदों में 86 रन बनाकर शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने केन रिचर्डसन द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर में 30 रन बनाए।
An utterly brilliant innings from Sean Abbott
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 26, 2023
Watch every run he scored in the joint-fastest hundred in Vitality Blast history #Blast23 pic.twitter.com/kebC5tfUyf
Also Read: किस्से क्रिकेट के
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सरे ने एबॉट के शतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में केंट निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। जिसके चलते सरे ने 41 रन से जीत हासिल की।