Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड बोले, सलाइवा बैन होने के कारण आएगी ये परेशानी

सिडनी, 20 मई| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि आईसीसी की क्रिकेट समिति का कोविड-19 के बाद सलाइवा के उपयोग को बंद करने के सुझाव को लागू करने में काफी मुश्किल आएगी। सिडनी डेली टैलीग्राफ ने हेजलवुड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 20, 2020 • 20:40 PM
Josh Hazlewood
Josh Hazlewood (IANS)
Advertisement

सिडनी, 20 मई| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि आईसीसी की क्रिकेट समिति का कोविड-19 के बाद सलाइवा के उपयोग को बंद करने के सुझाव को लागू करने में काफी मुश्किल आएगी।

सिडनी डेली टैलीग्राफ ने हेजलवुड के हवाले से लिखा, "जाहिर सी बात है कि मैं सलाइवा का उपयोग करना पसंद करूंगा, लेकिन अगर वो लोग यही चाहते हैं। मुझे लगता है कि हर कोई एक ही खेल खेल रहा है।"

Trending


उन्होंने कहा, "एक बार जब गेंद गेंदबाज के पास आएगी, आप उस पर कुछ देखते हैं तो गेंद को चमकाना और उसे बनाना खिलाड़ी का स्वाभाव है। इसे लागू करना काफी मुश्किल है। साथ ही इस पर नजर बनाए रखना भी काफी मुश्किल है।"

कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में क्रिकेट रुकी हुई है। क्रिकेट की वापसी के साथ यह खेल कुछ बदलावों से शुरू हो सकता है जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग बंद कर करने की सिफारिश की गई है। अधिकतर क्रिकेट जगत इसके खिलाफ है क्योंकि इससे गेंदबाजों को भारी नुकसान होगा और बल्ले तथा गेंद के बीच संतुलन भी बिगड़ेगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement