Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: टूर्नामेंट में बांग्लादेश को नसीब हुई लगातार दूसरी हार, इंग्लैंड लेजेंड्स ने 7 विकेट से हराया

कप्तान केविन पीटरसन (42) रन की शानदार पारी से इंग्लैंड लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को रविवार को सात विकेट से हरा...

Advertisement
Cricket Image for Second Successive Loss To Bangladesh In The Tournament
Cricket Image for Second Successive Loss To Bangladesh In The Tournament (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 07, 2021 • 10:36 PM

कप्तान केविन पीटरसन (42) रन की शानदार पारी से इंग्लैंड लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को रविवार को सात विकेट से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
March 07, 2021 • 10:36 PM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Trending

इंग्लैंड की ओर से पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि डेरेन मैडी 32 और गेविन हेमिल्टन पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

इसासे पहले, बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार विकेट महज 45 रन पर गंवा दिए। बांग्लादेश को पहला झटका रयान जे साइडबोटॉम ने मोहम्मुद नजीमुद्दीन को बोल्ड कर दिया। नजीमुद्दीन ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए।

इसके तुरंत बाद ही क्रिस ट्रेमलेट ने जावेद ओमर को बोल्ड कर दिया। जावेद ने पांच रन बनाए। ट्रेमलेट ने फिर हनान सरकार (13) और मोंटी पनेसर ने नफीस इकबाल को पगबाधा आउट कर बांग्लादेश की पारी को लड़खड़ा दिया।

बांग्लादेश जब तक इन झटकों से उबर पाता तब तक क्रिस स्कोफील्ड ने रजिन सालेह को आउट कर बांग्लादेश क पांचवां झटका दिया। सालेह ने पांच रन बनाए।

Advertisement

Read More

Advertisement