अपने जन्मदिवस पर सहवाग ने कोहली से मांगा यह खास "तोहफा" ()
20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज में से एक सहवाग का आज जन्मदिवस है। अपने जन्म दिवस के मोके पर वीरू पाजी ने कोहली से एक खास तोहफा मांग लिया है।
वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
गौरतलब है कि फिरोज शाह कोटला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच खेला जा रहा है। ऐसे में सहवाग ने अपने जन्मदिन पर कोहली से दिल्ली वनडे में शतक जमाने का तोहफा मांग लिया है।
एमएस धोनी तोड़ेगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, रचेंगे अनोखा इतिहास
आज यदि आज कोहली सहवाग के इस मुराद को पुरा कर लेते हैं तो विराट चेस करते हुए 14 शतक जमा लेगें और ऐसा करते ही वो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगें।