Sehwag names India batsman who should open with Rohit at T20 WC (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और सभी को इंतजार है कि कब फटाफट क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो।
इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।
गौरतलब है कि कोहली ने इस साल मार्च में हुए इंग्लैंड सीरीज के दौरान ये कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में वो ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। आईपीएल में भी विराट ने आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग की है।