वीरेंद्र सहवाग ने जीता दिल, जरूरतमंदों के लिए भेजा घर का बना खाना
नई दिल्ली, 29 मई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोरोनावायस की इस मुश्किल घड़ी में मजदूरों को घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी सराहा जा रहा है। सहवाग
नई दिल्ली, 29 मई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोरोनावायस की इस मुश्किल घड़ी में मजदूरों को घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी सराहा जा रहा है।
सहवाग ने अपने और अपने परिवार की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे जरूरतमंदों के लिए खाना पैक करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लोगों तक खाना पहुंचने की भी फोटो शेयर की है।
Trending
सहवाग ने साथ ही अपने प्रशंसकों से भी मदद करने की अपील की है।
सहवाग ने अपनी पोस्ट में लिखा, "घर में बैठकर खाना बनाकर और उसे पैक कर इस मुश्किल समय में जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाकर जो संतुष्टि मिली है, उसकी तुलना बहुत कम चीजों से की जा सकती है।"
उन्होंने कहा, "अगर आप अपने घर से 100 लोगों की मदद करना चाहते हैं तो सहवाग फाउंडेशन की मैसेज करें।"
हरभजन ने सहवाग के इस कदम की तारीफ की और लिखा, "शाबाश लाला।"
The satisfaction of cooking and packing food from the comfort of your own homes and courtsey the wonderful people at @udayfoundation distributing it to migrant labourers is the beauty of #GharSeSewa .If you would like to offer food seva for 100 people please DM to @SehwagFoundatn pic.twitter.com/Aar4INi64J
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 28, 2020