30 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सहवाग सोशल नेटवर्क साइट पर अपने मजाकिया ट्विट के लिए फैन्स का दिल जीतते आ रहे हैं। सहवाग का यही अंदाज हरभजन के पिता बनने पर दिखाई दिया था जो बेहद ही खास और मजाकिया था। इसके बाद सहवाग ने एक और ट्विट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए किया। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
सहवाग ने अपने ट्विट में लिखा – हैप्पी बर्थडे जेम्स एंडरसन, एंडरसन जब पहले तुम पॉपुलर नहीं थे तो यहां पामेला एंडरसन प्रसिद्ध हुआ करती थी। सहवाग का यह अंदाज एक बार फिर से क्रिकेट फैन्स को गुदगुदा रहा है। पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"
यहां देखें वो ट्विट-
Happy BdayJames Anderson @jimmy9 .Before u most popular Anderson here was Pamela Anderson.#ModernDayGreat pic.twitter.com/jvnn2ufPnd
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2016