पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सहवाग ने किया मजाकिया ऐलान, इस मामले में भी भारत चैंपियन
19 सितंबर। भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप-2018 के मुकाबले में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। नियामित कप्तान विराट कोहली की
19 सितंबर। भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप-2018 के मुकाबले में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
नियामित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा को न सिर्फ अपने बल्ले से रन निकालने होंगे बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों में पैना पन रखना होगा। रोहित के अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Trending
एशिया कप के पहले मैच में भारत के परफॉर्मंस पर एक नजर PHOTO
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने एक मजेदार ट्विट कर भारत को चैंपियन घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान खिलाड़ी औऱ भारतीय खिलाड़ी ब्रेक द बियर्ड मुहिम के तहत अपनी दाढ़ी हटा रहे हैं।
ऐसे में सहवाग ने इस ब्रेक द बियर्ड मुहिम के तहत एक मजाकिया ट्विट किया और कहा कि इस ब्रेक द बियर्ड मुहिम में भी भारतीय ही चैंपियन हैं।
Koi Biwi ke liye kar raha hai , koi garmi ki vajah se, iss #INDvsPAK ke #BreakTheBeard mukaabley mein bhi India hi Champions hai pic.twitter.com/4db8DZMIv7
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2018